आज के समय में हर कोई चाहता है, कोई ऐसा घर से चलने वाला बिजनेस हो, जिससे महीने का अच्छा पैसा कमा सकें, आज के इस लेख में आपको 15+ घर से चलने वाले बिजनेस बिजनेस के बार में बताने वाला हूँ ! जिसके बाद आप अपना बिजनेस घर से ही शुरू कर सकते है !
दोस्तों इस इन्टरनेट की दुनिया में पैसे कमाना पहले से बहुत आसान हो चूका है, कुछ समय पहले मेरे दोस्तों ने पूछा कोई घर से चलने वाला बिजनेस बता, तो मैंने सोचा क्यू ना आपके साथ भी कुछ आइडियाज साझाँ करूं !
घर से चलने वाला बिजनेस शुरू करने के 15+सबसे आसान तरीके
इस लेख में आपको 15+ ऐसे बिजनेस आइडियाज बताने वाला हूँ, जिनके माध्यम से आप महीने का 50 हजार से 1 लाख तक आसानी से कमा सकते है, और इन आइडियाज की मदद से आप एक अच्छा घर से चलने वाला बिजनेस शुरू कर सकते हो, और एक अच्छा जीवन जी सकते हो !
1.ऑनलाइन सामान बेचें :
अगर आप ऑनलाइन सामान बेंचने में रूचि रखते हो, तो ये आपके लिए सबसे अच्छा घर से चलने वाला बिजनेस हो सकता है ! इस काम में आपको कोई भी प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल करना होता है !
ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करने के लिए काफी सारी वेबसाइट मौजूद है, जैसे – Amazon, Flipkart, Meesho, Mantra, Etc…. इन सभी वेबसाइट पर आप अपने प्रोडक्ट बेंच सकते हो !
अगर आज चाहों हो खुद की भी वेबसाइट बना कर अपने सामान को बेंच सकते हो, जिसके बाद आपकी कमाई और ज्यादा हो सकती है ! इस काम की खास बात है, की आपको बहार जाने की जरुरत नहीं है, आप अपने घर से ही इस काम को कर सकते हो
घर से चलने वाला बिजनेस | ऑनलाइन सामान बेचना |
काम सीखने में कितना समय लगेगा? | कम से कम 1-3 महीने |
कितना पैसा लगाना पड़ेगा? | 30-60 हजार (लगभग) |
लगभग कितना कमा सकते हो? | 30 से 70 हज़ार रूपये (लगभग) |
इसे भी जरुर पढ़े 👉 | FREE में मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?: 10 सबसे आसान तरीके 2025 |
2.केक बना कर बेचें :
दोस्तों अगर आपको घर पर रह कर काम करना है, तो आपके केक बना कर बेचना, आपके लिए सबसे अच्छा घर से चलने वाला बिजनेस आप्शन हो सकता है, क्योंकी आज के समय में केक की डिमांड काफी ज्यादा हो चुकी है, बर्थडे, अनिवार्सरी, या कोई अचीवमेंट की खुसी मनानी हो, तो केक जरुर मगाया जाता है !
गाँव में अक्सर केक नहीं मिलता है जिस करण गाँव में ज्यादा कम्प्टीसन नहीं होता है, और आप गाँव में अपना काम शुरू कर सकते हो ! अगर आपको केक बनाना नहीं आता है, तो शुरुआत में कारीगर को रख सकते हो, बाद में आप कारीगर से खुद काम शिख जाओगे, और कारीगर को दिए जाने वाले पैसे भी बच जायेंगे !
घर से चलने वाला बिजनेस | केक बना के बेचें |
काम सीखने में कितना समय लगेगा? | कम से कम 1-2 महीने |
कितना पैसा लगाना पड़ेगा? | 5-8 हजार (लगभग) |
लगभग कितना कमा सकते हो? | 12 से 20 हज़ार रूपये (लगभग) |
इसे भी जरुर पढ़े 👉 | BEST 10 महिलाओं के लिए घर से काम करने वाली नौकरियाँ 2025 |
3.टिफ़िन सर्विस :
अगर आप एक शहरी शेत्र में रहते है, तो टिफिन सर्विस का काम शुरू कर सकते हो, क्यूंकि टिफिन सर्विस को सबसे अच्छा घर से चलने वाला बिजनेस माना जाता है, इस काम को आप बहुत कम पैसों से शुरू कर सकते हो ! शहर में बच्चे पढ़ाई करने जाते है, और आप उन बच्चों से बात करके उनके लिए टिफिन सर्विस दे सकते हो !
इसके आलावा आप ऑफिस में काम करने वाले लोगों को भी टिफिन पंहुचा सकते हो, इस काम में आपको खाने की क्वालिटी और सफाई पर ज्यादा ध्यान देना होता है, और शुरुआत में कम पैसों में टिफिन दे सकते हो, जिससे लोगों को आपके खाने की क्वालिटी का पता चल जायेगा !
इस काम को शुरू करने के लिए आप शुरुआत में अपने खाने के साथ ही टिफ़िन का खाना बना सकते हो, जिससे कम पैसों में काम चलता रहेगा ! और जब आपके पास ज्यादा टिफिन का काम आने लगे फिर आप अलग बना सकते हो !
घर से चलने वाला बिजनेस | टिफिन सर्विस |
काम सीखने में कितना समय लगेगा? | कम से कम 10-30 दिन (लगभग) |
कितना पैसा लगाना पड़ेगा? | 2-5 हजार (लगभग) |
लगभग कितना कमा सकते हो? | 12 से 25 हज़ार रूपये (लगभग) |
इसे भी जरुर पढ़े 👉 | Best Paisa Kamane Wala Game 2025: जीतो असली पैसे |
4.कोचिंग सेंटर :
दोस्तों अगर आप पढ़े लिखे हो, तो आप अपना खुद का कोचिंग सेंटर खोल सकते हो, और बच्चों को पढ़ा कर महीने का अच्छा पैसा कमा सकते हो ! जो आपके लिए घर से चलने वाला बिजनेस हो सकता है ! और अगर आप एक छात्र हो तब तो आपको ये काम जरुर ही करना चाहिए !
कोचिंग सेंटर एक ऐसा घर से चलने वाला बिजनेस है, जिसके साथ साथ आप अपनी पढाई भी कर सकते हो या फिर कोई और भी काम कर सकते हो ! यहाँ आपको रोज के कुछ ही घंटे बच्चों को पढ़ना होता है ! और सबसे अच्छी बात है, यहाँ पढ़ाने का समय आप खुद तय करते हो !
अगर आप इस काम को ऑनलाइन करना चाहो तो भी कर सकते हो, जिसके लिए आप अलग अलग टीचिंग कराने वाली वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते हो, और महीने का एक ठीक ठाक अमाउंट कमा सकते हो !
घर से चलने वाला बिजनेस | कोचिंग सेंटर |
काम सीखने में कितना समय लगेगा? | 10-20 दिन (लगभग) |
कितना पैसा लगाना पड़ेगा? | बिलकुल भी नहीं |
लगभग कितना कमा सकते हो? | 12 से 45 हज़ार रूपये (लगभग) |
इसे भी जरुर पढ़े 👉 | Online Tutoring Jobs 2025: सम्पूर्ण जानकारी |
5.गिफ्ट स्टोर :
आज के समय में गिफ्ट का काम आप हर जगह कर सकते हो, क्यूंकि गाँव हो या शहर गिफ्ट की जरुरत हर जगह पड़ती है, और आप इस मौके का फायदा उठा सकते हो, घर से चलने वाला बिजनेस (गिफ्ट स्टोर) शुरू कर सकते हो !
इस काम को करने के लिए कोई खाश स्किल की जरुरत नहीं होती है, अगर आप ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हो तब भी आप इस काम को कर सकते हो, बस आपको ग्राहक से ठीक से बात करना आना चाहिए !
गिफ्ट स्टोर एक ऐसा काम है, जहाँ आप किसी काम से बहार भी चले जाएँ तो आपके बच्चे भी इस काम को कर सकते है ! जिस कारण यहाँ आपको आजाज़ी से काम करने का अनुभव भी हो जाता है, अब जैसे ही आपके पास ज्यादा पैसे हो जाते है, फिर आप एक और स्टोर खोल सकते है ! जिससे आपकी कमाई दोगुनी हो जाएगी !
घर से चलने वाला बिजनेस | गिफ्ट स्टोर |
काम सीखने में कितना समय लगेगा? | 20-30 दिन (लगभग) |
कितना पैसा लगाना पड़ेगा? | 30-70 हजार (लगभग) |
लगभग कितना कमा सकते हो? | 30 से 50 हज़ार रूपये (लगभग) |
इसे भी जरुर पढ़े 👉 | Top 5 Online Earning App Without Investment In Hindi |
6.यूट्यूब चैनल :
आज इस इन्टरनेट की दुनिया में लोग केवल यूट्यूब पर काम करके करोड़पति बने है, जैसे- मनोज दे, शिवानी कुमारी, मो. फैजू, आदि.. ये वो लोग है जिनकी यूट्यूब पर आने से पहले बहुत ही ज्यादा बुरी आर्थिक स्थिति थी, लेकिन आज ये लोग करोड़ों रूपए कमा रहे है !
अगर आपको भी कोई ऐसा काम आता है, जिसे आप दूसरों को सिखा सकते हो, तो यूट्यूब आपके लिए सबसे अच्छा घर से चलने वाला बिजनेस आप्शन हो सकता है ! यहाँ आपको कोई खास इन्वेस्टमेंट की भी जरुरत नहीं होती है !
यूट्यूब पर काम करने के लिए आपको मेहनत और लगन से काम करने की जरुरत होती है ! क्यूंकि इस काम में सफलता तुरंत से नहीं मिलती ! अगर आप शुरुआत में ही पैसे कमाना चाहते हो तो ये काम आपके लिए नहीं है ! क्यूंकि यहाँ आपको पैसे मिलना शुरू होने में सालों का समय भी लग सकता है !
घर से चलने वाला बिजनेस | यूट्यूब चैनल |
काम सीखने में कितना समय लगेगा? | 3 से 6 महीने (लगभग) |
कितना पैसा लगाना पड़ेगा? | बिलकुल भी नहीं |
लगभग कितना कमा सकते हो? | 20 से 75 हज़ार रूपये (लगभग) |
इसे भी जरुर पढ़े 👉 | 10 Best Small Business Ideas: कम बजट में शुरू करो |
7.टेंट हाउस :
दोस्तों टेंट हाउस का काम एक ऐसा घर से चलने वाला बिजनेस है, जिसमे केवल एक बार पैसे लगाने होते है, जिसके बाद आप महीने का लाखों रूपए कमा सकते हो ! शहर हो या गाँव शादी, पार्टी, सभी में टेंट की जरुरत होती है ! और आप इस मौके का फायदा उठा सकते हो और एक घर से चलने वाला बिजनेस शुरू कर सकते हो !
अगर आप इस काम को खुद नहीं करना चाहो और आपके पास में पैसे है तो भी आप इस काम को शुरू कर सकते हो, काम करने के लिए लड़कों को रख सकते हो, आपको बस आर्डर बुक करना होगा, और इस तरह से आप महीने का काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो !
अगर आपके पास ज्यादा पैसा है तो आप एक अपना खुद का बारात घर भी खोल सकते हो, जिसमे आपके टेंट का भी किराया मिलता रहेगा ! टेंट का काम घर करने के लिए सबसे अच्छा आप्शन है ! आप एक बार इस पर बिचार जरुर करें !
घर से चलने वाला बिजनेस | टेंट हाउस |
काम सीखने में कितना समय लगेगा? | 15-30 दिन (लगभग) |
कितना पैसा लगाना पड़ेगा? | 1-4 लाख (लगभग) |
लगभग कितना कमा सकते हो? | 40 से 70 हज़ार रूपये (लगभग) |
इसे भी जरुर पढ़े 👉 | Facebook Se Paise Kaise Kamaye: 2025 के 5 Best तरीके |
8.ऑनलाइन ड्रॉपशिपिंग :
दोस्तों ड्रॉपशिपिंग भी एक घर से चलने वाला बिजनेस है, क्यूंकि यहाँ आपको कहीं भी बाहर जाने की जरुरत नहीं होती है ! आप अपने घर से ही इस कम को कर सकते हो ! ड्रॉपशिपिंग में आपको कोई भी सामान अपने पास नहीं रखना होता है, जब भी आपके पास किसी भी प्रोडक्ट का कोई आर्डर आता है, तो आप उस प्रोडक्ट को किसी अन्य वेबसाइट से सीधा खरीदने वाले को भेज देते हो !
इसी काम को ड्रॉपशिपिंग कहते है और लोग ये काम करके महीने का लाखों रूपए आसानी से कमा लेते है ! जिसमे उन्हें कोई भी सामान अपने पास नहीं रखना होता है, और कोई भी पैसा भी खर्च नहीं करना नहीं पड़ता है !
अगर आप भी ड्रॉपशिपिंग के काम को करना चाहते हो, तो यूट्यूब पर सर्च कर सकते हो ! और डिटेल्स में जान सकते हो ड्रॉपशिपिंग कैसे की जाती है, ड्रॉपशिपिंग अब तक का सबसे बड़िया घर से चलने वाला बिजनेस है !
घर से चलने वाला बिजनेस | ऑनलाइन ड्रॉपशिपिंग |
काम सीखने में कितना समय लगेगा? | 1-3 महीने (लगभग) |
कितना पैसा लगाना पड़ेगा? | बिलकुल भी नहीं |
लगभग कितना कमा सकते हो? | 20 से 45 हज़ार रूपये (लगभग) |
इसे भी जरुर पढ़े 👉 | 5 Best Investment Plan : 2025 के सबसे अच्छे निवेश प्लान |
9.हाथ का बना सामान बेचें :
अगर आप एक गृहणी है, तो ये काम आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है, यहाँ आप अपने हाथ से नई नई चीजे बना कर उन्हें बेच सकते हो, जैसे- गले की माला, ब्रिश्लेट, सुआटर, आदि … ये सब बनाने में काफी कम खर्चा आता है, इसीलिए इस काम में पैसा भी अच्छा बच जाता है !
इस काम को शुरू करने के लिए, थोक में सामान ले आना है, और अपने परिवार वालों की मदद से प्रोडक्ट हो तयार कर लेना है, जिसके बाद आप अपना मार्जन लेके बेच सकते हो, इस काम को आप अपने घर से भी कर सकते हो या फिर कोई शॉप भी खोल सकते हो !
अगर आप अपने हाथ के बनाये गये सामान को ऑनलाइन बेचना चाहते हो, तो ऑनलाइन भी बेच सकते हो, जिसमे आपका मुनाफा और बढ़ जायेगा, ये काम आपके लिए सबसे अच्छा घर से चलने वाला बिजनेस साबित हो सकता है !
घर से चलने वाला बिजनेस | हाथ का बना सामान बेचें |
काम सीखने में कितना समय लगेगा? | 15-30 दिन (लगभग) |
कितना पैसा लगाना पड़ेगा? | 1-2 हजार (लगभग) |
लगभग कितना कमा सकते हो? | 20 से 35 हज़ार रूपये (लगभग) |
इसे भी जरुर पढ़े 👉 | Top 10 तरीके Online Paise Kaise Kamaye 2025 |
10.ब्लॉगिंग :
ब्लॉगिंग एक ऐसा घर से चलने वाला बिजनेस है, जिसमे आपको कोई खास इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत नहीं होती है, और आप इस काम को घर पर ही रह कर आसानी से कर सकते हो ! जैसे अभी आप जो लेख पढ़ रहे हो, ठीक इसी तरह से आपको भी किसी एक टोपिक पर लेख लिखना होता है, और इस तरह से आप महीने का लाखों रूपए आसानी से कमा सकते हो !
इस काम में रातों रात सफलता नहीं मिलती, यहाँ आपको पैसे कमाने में समय भी लग सकता है, इसीलिए इस काम को सोच समझ कर ही शुरू करें ! ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको अच्छे से लेख लिखना आना चाहिए !
अगर आपको अच्छे से लेख लिखना नहीं आता है, या आपके पास समय नहीं है, तो आप किसी और को पैसे देके भी लेख लिखबा सकते है ! और अपनी वेबसाइट पर पोस्ट कर सकते है ! शुरुआत में बेहतर रहेगा आप खुद लिखना शुरू करें
घर से चलने वाला बिजनेस | ब्लॉगिंग |
काम सीखने में कितना समय लगेगा? | 3-6 महीने (लगभग) |
कितना पैसा लगाना पड़ेगा? | 2-3 हजार (लगभग) |
लगभग कितना कमा सकते हो? | 30 से 90 हज़ार रूपये (लगभग) |
इसे भी जरुर पढ़े 👉 | 2025 में Freelancing से पैसे कैसे कमाएं ? |
11.फ़ास्ट फ़ूड बिजनेस :
आप में से कुछ ही लोग जानते होंगे की फ़ास्ट फ़ूड के काम में कितना पैसा है, दोस्तों आज के समय में फ़ास्ट फ़ूड की बहुत ही ज्यादा डिमांड है, और इस डिमांड का आप फायदा उठा सकते है, और अपना फ़ास्ट फ़ूड बिजनेस शुरू कर सकते है !
फ़ास्ट फ़ूड काफी अच्छा घर से चलने वाला बिजनेस है, इसके लिए आपको बहार जाने की जरुरत नहीं है, अगर आप एक शहरी शेत्र में रहते हो, तो आप इस काम से महीने का लाखों रूपए भी कमा सकते हो ! जैसे ही आपका काम अच्छा चलने लगे, उसके बाद एक और शॉप ओपन कर सकते हो और काम सम्हालने के लिए लड़कों को भी रख सकते हो !
फ़ास्ट फ़ूड के काम को शुरू करने के लिए आपको कोई खास इन्वेस्टमेंट करने की भी जरुरत नहीं होती है, इस काम को को आप 1000-2000 रूपए में आसानी से शुरू कर सकते हो !
घर से चलने वाला बिजनेस | फ़ास्ट फ़ूड बिजनेस |
काम सीखने में कितना समय लगेगा? | 20-40 दिन (लगभग) |
कितना पैसा लगाना पड़ेगा? | 1-2 हजार (लगभग) |
लगभग कितना कमा सकते हो? | 15 से 30 हज़ार रूपये (लगभग) |
इसे भी जरुर पढ़े 👉 | FREE में मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?: 10 सबसे आसान तरीके 2025 |
12.पैसे निकलना और ट्रान्सफर करना :
दोस्तों आप शहर से हो या फिर गाँव से पैसे निकलना और ट्रान्सफर करने का काम हर जगह चल सकता है, इस काम की ख़ास बात है, की आपको कुछ भी खरीदना और बेचना नहीं होता है, यहाँ बस आपको पैसे निकलना और ट्रान्सफर करना होता है, जिसके बदले आप ग्राहक से 1000 रूपए पर 10 रूपए चार्ज से लकते हो !
इस तरह से अगर आप दिन का 2 लाख ट्रान्सफर करते हो और 1 लाख निकालते हो, तो आप दिन का 3000 रूपए कमा सकते हो, और इस काम को करने के लिए कोई स्किल की भी जरुरत नहीं होती है !
ये काम शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 50 हजार से 1 लाख रूपए होने चाहिए, और साथ ही आपके पास एक लैपटॉप भी होना चाहिए, फ़ोन से भी ये काम कर सकते हो लेकिन अगर लैपटॉप हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा !
घर से चलने वाला बिजनेस | पैसा निकलना और ट्रान्सफर करना |
काम सीखने में कितना समय लगेगा? | 10-20 दिस (लगभग) |
कितना पैसा लगाना पड़ेगा? | 50-90 हजार (लगभग) |
लगभग कितना कमा सकते हो? | 40 से 85 हज़ार रूपये (लगभग) |
इसे भी जरुर पढ़े 👉 | BEST 10 महिलाओं के लिए घर से काम करने वाली नौकरियाँ 2025 |
13.डी.जे. सर्विस :
आज के समय में डी.जे. हर जगह लगाया जाता है, चाहे कोई शादी हो या कोई पार्टी हर जगह डी.जे. लगाया जाता है ! अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसा है, तो आप डी.जे. सर्विस का काम शुरू कर सकते हो, ये एक घर से चलने वाला बिजनेस है !
अगर आपको डी.जे. के वारे में जानकारी नहीं है तो आप शुरुआत में किसी लड़के को रख सकते हो, जिसे डी.जे. के बारे में ठीक से जानकारी हो, अब जैसे ही आप काम शिख जाते है, फिर आप काम खुद करना शुरू कर सकते हो !
अगर आप चाहो तो अपने डी.जे. को ठेके पर भी दे सकते हो, किसी भी बारात घर वाले से या टेंट वाले से बात कर सकते हो, जिसके बाद आपको एक फिक्स अमाउंट मिलना शुरू हो जायेगा जिसमे आपको काम भी करने की जरुरत नहीं पड़ेगी
घर से चलने वाला बिजनेस | डी.जे. सर्विस |
काम सीखने में कितना समय लगेगा? | 15-30 दिन (लगभग) |
कितना पैसा लगाना पड़ेगा? | 50-90 जगर (लगभग) |
लगभग कितना कमा सकते हो? | 20 से 40 हज़ार रूपये (लगभग) |
इसे भी जरुर पढ़े 👉 | Best Paisa Kamane Wala Game 2025: जीतो असली पैसे |
14.डाटा एंट्री :
अगर दोस्तों आपको टाइपिंग आती है तो आपके लिए डाटा एंट्री का काम एक अच्छा आप्शन हो सकता है, इस काम में आपको किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट की भी जरुरत नहीं होती है ! आपके पास एक लैपटॉप होना चाहिए साथ ही एक ठीक ठाक इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए ! जिसके बाद आप डाटा एंट्री का काम शुरू कर सकते हो !
डाटा एंट्री के काम में आपको कम्पनी के डाटा चढ़ाना होता है, इस काम को काफी सारी कंपनी ऑफर करती है, जिनसे आप बात करके इस काम को शुरू कर सकते हो !
इसके आलावा आप इस काम को फ्रीलांसिंग वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते हो इसके लिए आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनानी होती है, अब जिसे भी डाटा एंट्री का काम करना होगा वो आपसे संपर्क करेगा, और आप उस काम के कितने पैसे लोगे ये भी तय कर सकते हो !
घर से चलने वाला बिजनेस | डाटा एंट्री |
काम सीखने में कितना समय लगेगा? | 30-90 दिन (लगभग)) |
कितना पैसा लगाना पड़ेगा? | बिलकुल भी नहीं |
लगभग कितना कमा सकते हो? | 15 से 35 हज़ार रूपये (लगभग) |
इसे भी जरुर पढ़े 👉 | Online Tutoring Jobs 2025: सम्पूर्ण जानकारी |
15.मसालों का काम :
दोस्तों भारत एक ऐसा देश है जहाँ मसालों की हमेसा से डिमांड रही है, और आप इस डिमांड को पूरा करने के लिए अपना मसालों का बिजनेस शुरू कर सकते हो ! मसालों का बिजनेस एक घर चलने वाला बिजनेस है, इस काम को आप अपने ही शेत्र में कर सकते हो !
इस काम को करने के लिए आपको मासलों की ठीक ठाक जानकारी होना बहुत जरुरी है, साथ ही अपनी लोकल मार्केट का भाव भी पता होना बहुत जरुरी है, इस काम को करते समय सबसे ज्यादा क्वालटी पर ध्यान देना होता है, शुरुआत में आप लोगों को कम मुनाफे के साथ भी मसाला बेच सकते हो, जिससे लोग आपके मसाले को टेस्ट कर सकें !
अगर आप चाहों तो अपने मसालों को ऑनलाइन भी सेल कर सकते हो, जैसे अमेज़न, फ्लिप्कार्ट आदि ! और अच्छा मुनाफा कमा सकते हो, मासलों को सेल करते समय पैकिंग को रखना है, जिससे लोग आपके मसालों की तरफ आकर्षित हो !
घर से चलने वाला बिजनेस | मसालों का काम |
काम सीखने में कितना समय लगेगा? | 20-40 दिन (लगभग) |
कितना पैसा लगाना पड़ेगा? | 30-50 हजार (लगभग) |
लगभग कितना कमा सकते हो? | 25-50 हजार (लगभग) |
इसे भी जरुर पढ़े 👉 | Top 5 Online Earning App Without Investment In Hindi |
16.मेंहदी लगाने का काम :
भारत में हमेसा कोई न कोई शादी, पार्टी, त्युहार, आदि चलते रहते है, और इन सभी त्युहरों में लोग अपने हाथों पर अच्छी अच्छी मेंहदी लग बाते है, और आप उन लोगन की महेंदी लगा कर अच्छा पैसा कमा सकते हो, सायद ही आपको पता होगा लोग मेंहदी लगवाई के 5000-10000 रूपए भी आराम से चार्ज कर लेते है !
इस काम को करने के लिए सबसे ज्यादा आपको स्किल मेटर करती है, जितना अच्छे से आप ये काम कर लोगे लोग उतना ही ज्यादा पैसे दे सकते है, अगर आप इस काम को बड़े पैमाने पर करना चाहते हो तो आप अपना ऑनलाइन काम भी शुरू कर सकते हो, जैसे – वेबसाइट, यूट्यूब आदि … पर आप अपने काम को प्रमोट कर सकते हो !
और अगर आप फेसबुक, इन्स्ताग्राम, आदि … चलते हो तो आप अपनी मेंहदी के फोटो और विडियो भी शेयर कर सकते हो, जिसे देखने के बाद लोग आपसे काम कराना चाहेंगे !
घर से चलने वाला बिजनेस | मेंहदी लगाने का काम |
काम सीखने में कितना समय लगेगा? | 30-60 दिन (लगभग) |
कितना पैसा लगाना पड़ेगा? | बिलकुल भी नहीं |
लगभग कितना कमा सकते हो? | 20 से 40 हज़ार रूपये (लगभग) |
इसे भी जरुर पढ़े 👉 | 10 Best Small Business Ideas: कम बजट में शुरू करो |
निष्कर्ष :
ये सब वे घर से चलने वाला बिजनेस आइडियाज है, जिन्हें आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है, चाहे आप महिला हो या पुरुष हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, बस आपको मेहनत और लगन के साथ किसी एक काम को शुरू कर देना है ! ये वे सभी बिजनेस आइडियाज है जिन्हें आप काफी कम पैसो में शुरू कर सकते हो !
FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q.घर बैठे सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
Ans. घर बैठे सबसे अच्छा बिजनेस ऐसे बताना मुस्किल है क्यूंकि हर किसी की अलग अलग कामों में रूचि होती है, इसीलिए इसका उत्तर सबसे के लिए अलग अलग हो सकता है, मैं आपको सुझाव देना चाहूँगा आप इस लेख को पूरा पढ़े और फिर बाद में निर्णय ले कोनसा बिजनेस सबसे अच्छा है !
Q.12 महीने चलने वाला कौन सा बिजनेस है?
Ans.12 महीने चलने वाले बिजनेस है –ऑनलाइन सामान बेचना ,यूट्यूब चैनल,टिफ़िन सर्विस,कोचिंग सेंटर,ऑनलाइन ड्रॉपशिपिंग,ब्लॉगिंग ,फ़ास्ट फ़ूड बिजनेस, आदि … अधिक जानने के लिए ये लेख पढ़ें !
Q.सबसे फास्ट चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
Ans. सबसे फ़ास्ट चलने वाले अनेक बिजनेस है, जैसे – फ़ास्ट फ़ूड बिजनेस, किराना शॉप, दूध डेरी, मसालों का बिजनेस, आदि .. सभी फ़ास्ट चलने वाले बिजनेस है, इसके आलावा भी बहुत है जिन्हें इस लेख में बताया है !
Q.कम पैसों में कौन सा बिजनेस करें?
Ans. फ़ास्ट फ़ूड बिजनेस, ऑनलाइन सामान बेचना ,यूट्यूब चैनल, टिफ़िन सर्विस, कोचिंग सेंटर, ऑनलाइन ड्रॉपशिपिंग, ब्लॉगिंग, मसालों का काम, आदि ….
Q.भविष्य में कौन सा बिजनेस चलेगा?
Ans. बताने को तो ऐसे बहुत बिजनेस लेकिन e-कॉमर्स कर बिजनेस सबसे अच्छा चलने वाला है, क्यूंकि लोग ऑनलाइन से ज्यादा ऑनलाइन मांगने में रूचि रखते है !