आज दुनिया में ऑनलाइन पैसे कमाना पहले से और भी ज्यादा आसान हो चुका है ! लेकिन फिर भी लोगों का एक ही प्रश्न है ! Online Paise Kaise Kamaye तो आज के इस Article में आपको ऐसे 10 तरीको के बारे में बताने वाला हूँ ! जिन्हें जानने के बाद आप कभी नहीं Search करोगे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? और इस Article पढने के बाद आप जरुर ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू कर देंगे !
1.Affiliate Marketing:-
Affiliate Marketing एक ऐसा काम है जहाँ आपको किसी भी तरह के Investment करने की जरुरत नही है ! Affiliate Marketing से ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना काफी ज्यादा आसान है ! यहाँ आपको किसी भी तरह के Skill की भी कोई खास जरुरत नहीं पड़ने वाली है ! यहाँ आपको किसी दुसरे के Product Promote करना होता है ! और जब भी उस Product को कोई भी ख़रीदेगा तो आपको वहां से कुछ Commission मिलेगी ! जो आपकी Earning होगी !
अगर आपके पास कोई Social Media Platform है जहाँ आप Product को Promote कर सको तो ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing एक अच्छा Option हो सकता है ! Market में काफी सारी ऐसी Website’s है जो Affiliate Marketing का काम Provide कराती है ! जैसे – Amazon Associates, ClickBank, CJ Affiliate, SafeWise, ShareASale आदि …! इन Website के Product को Promote करके Online Paise कमा सकते हो !
2.YouTube Work:-
अगर दोस्तों आपको किसी Topic के बारे में अच्छी पकड़ है तो आप उस Topic पर विडियो बनाकर YouTube पर Upload कर सकते हो ! काफी सारे लोग ऐसे है जिनके पास हुनर तो है But वो हमेसा Google पर यही Search करते रहते है ! Online Paise Kaise Kamaye उन्हें नहीं पता आज के टाइम में लोग पड़ने से ज्यादा देखना और सुनना पसंद करते है !
आप आपनी रूचि के हिसाब से विडियो बना सकते हो ! और महीने का काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो ! YouTube पर विडियो डालने के लिए आपके पास एक Channel होना चाहिए ! Channel कैसे बनाना है इसकी Details Video नीचे उपलब्ध है ! YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको अपने चैनल पर 500 Subscriber And 4000 घंटे Watch Time Complete करना होता है ! जिसके बाद आपकी कमाई Start हो जाएगी !
3.Freelancing Work :-
अगर आपके पास कोई ऐसी Skill है जिसमे आप ठीक ठाक काम कर लेते हो तो फ्रीलांसिंग आपके लिए एक अच्छा Option हो सकता है ! फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने काम से Related अपनी Profile बनानी पडेगी ! जिसके लिए Internet पर काफी सारी Websites उपलब्ध है ! जैसे – Fiverr , Toptal , Jooble , Freelancer , Linkedin , Flexjobs , आदि !
इन Websites पर जैसे ही आप अपनी Profile बना लोगे उसके बाद लोग आपसे Connect होना शुरू कर देंगे ! फ्रीलांसिंग में आपको काफी सारे काम देखने को मिल जायेंगे जैसे – Article लिखना , Video Editing , Photo Editing , Website बनाना या उसे Design करना , Coding करना आदि…! अगर आप और Details में जानना चाहते हो तो नीचे दिए गये Link पर Click करके देख सकते हो !
4.Online Tutoring:-
दोस्तों अगर आप Teaching में रूचि रखते है या फिर आप एक छात्र है ! और आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है, तो Online Tutoring आपके लिए एक Best Option हो सकता है ! इसके लिए आपका कोई एक Subject अच्छा होना चाहिए ! और आप उस Subject की लोगों को Coaching दे सकते है !
ऑनलाइन Coaching पड़ने के लिए Market में काफी साडी Website’s And App’s उपलब्ध है ! जैसे – Vedantu, Tutor, Chegg, TutorMe, Skooli, Wyzant, Preply, आदि…..! इन सभी पर आप ऑनलाइन Tutoring करके महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते है !
5.Blogging Work:-
दोस्तों अगर आपके पास लिखने की कला है तो आप इस लिखने की कला से भी महीने का लाखों रूपए कमा सकते है ! जी हाँ दोस्तों अभी आप जो Article पढ़ रहे है उससे मैं पैसे कमा रहा हूँ ! दोस्तों अगर आप लिखने का हुनर रखते है तो Blogging से भी पैसे कमा सकते है !
जिसके लिए आपको एक Website की जरुरत पड़ेगी ! अब Website कैसे बनाना है उसके लिए आप यहाँ Click करके Details Video देख सकते है ! जब आपकी Website बन जाये उसके बाद आपको उसपे Article लिखना शुरू कर देना है ! जैसे आज के इस Article का Topic है Online Paise Kaise Kamaye इसी तरह से आपको भी Article लिखना शुरू कर देना है
उसके बाद आपकी Website पर जितना ज्यादा Traffic आएगा उतनी ज्यादा Earning होने वाली है ! Earning आप Google AdSense, Affiliate Marketing, And Sponsored Content आदि ..! से कर सकते हो !
6.Online Surveys And Reviews
दोस्तों अगर आप एक छात्र / छात्रा है ! या फिर किसी Part-Time काम की तलास मैं है और Google पर Online Paise Kaise Kamaye ये सब Search कर करके थक चुके है ! तो Online Surveys And Reviews लिख कर आप महीने का ठीक ठाक कमा सकते हो लेकिन इससे इतनी ज्यादा कमाई नही होती है !
अगर आप एक Student है और Daily 1-2 घंटे काम करके अपना खर्च निकलना चाहते है ! तो Online Surveys And Reviews का काम कपके लिए Best हो सकता है ! ऑनलाइन काफी ऐसी Website Available है ! जो आपको Online Surveys And Reviews का काम Offer करती है ! जैसे- Mylead, Swagbucks, YouGo, Toluna, InboxDollars, आदि ….!
7.Online Courses and eBooks Selling
दोस्तों अगर आप किसी Subject में या फिर किसी काम में Expert है ! तो आप अपने Subject या अपने काम से Related अपना खुद का Online Course या फिर eBook बना कर किसी Platform पर Sell कर सकते हो ! Market में काफी सारे ऐसे प्लेटफार्म Available है !
जहाँ आप अपने Course या eBook को ऑनलाइन बेच सकते है ! जैसे – Udemy, Teachable, Skillshare, Podia, Feiyr, आदि…! यह सभी Platform आपको ऑनलाइन Course And eBook Sell करने की Service Provide कराते है ! अगर आप और अधिक जानना चाहते है ! तो आप YouTube पर भी Search कर सकते है !
8.Stock Photography
दोस्तों आज के इस Digital ज़माने में सायद ही कोई ऐसा होगा जो फोटो Click करना नहीं जनता हो ! अगर दोस्तों आप भी Photography करने में दिलचस्वी रखते है तो आप Photography में अपना Career बना सकते है ! Market में ऐसे काफी Photography Website जो आपको अपनी Website पर फोटो Upload करने की सुविधा उपलब्ध कराती है !
जैसे – Shutterstock, Adobe Stock, And iStock, आदि …! जब इन Website से कोई भी आपकी फोटो Download करता है या फिर खरीदता है ! तो आपको Commission मिलती है ! और अगर आप यही काम बड़े स्तर पर करते है ! तो बड़ी बड़ी Company आपके एक एक फोटो का लाखों रूपए भी देती है ! Motivational Speaker Sandeep Maheshwari भी यही काम करते है !
9.Social Media Management
दोस्तों आज का जो Time है वो Social Media का टाइम है ! सायद ही कोई ऐसा होगा जिसके पास Social Media Account न हो ! और यह Social Media लोगों का बहुत ही ज्यादा टाइम खराब करता है ! इसीलिए बड़े बड़े लोग और Businessman And नेता लोग अपने Social Media Account को खुद नहीं चलते बल्कि इसके लिए किसी और को लगा रखा होता है !
जिसके बदले काम करने वालों को एक ठीक ठाक Amount दिया जाता है ! अगर दोस्तों आप भी Instagram, Facebook, Tweeter, आदि.. जैसे Social Media Platform पर अच्छी पोस्ट लिखने का हुनर रखते है तो आप भी इस तरह से ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते है ! Client’s खोजने के लिए आप Freelancing Website’s का उपयोग कर सकते है !
10.Voice Over Services
दोस्तों अगर आपकी आवाज अच्छी है और आप किसी कहानी या किसी Topic तो अच्छे से समझा सकते है तो आब आपको Online Paise Kaise Kamaye बार बार Search करने की जरुरत नहीं है ! Voice Over Service आपके लिए एक Best Option हो सकता है !
Voice Over Service पैसे कमाने के लिए आप अपनी खुद की Animation videos बना सकते हो ! या फिर आप किसी भी Platform पर अपनी Profile बना कर Client को Service Provide करा कर पैसे कमा सकते है ! जैसे- Voyzapp.com, Voices.com, Fiverr.com, Voquent.com, आदि …!