दोस्तों क्या आपको पता है, फेसबुक दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म है ! लेकिन फिर भी जादातर लोग नहीं जानते है की फेसबुक से भी पैसे कमाए जा सकते है !
अब आप फेसबुक के माध्यम से भी काफी तरह से पैसे कमा सकते है ! और आज हम इस Article में एक एक करके उन सभी तरीको के बारे में जानने वाले है ! जिसके बाद आप कभी Search नहीं करोगे ‘’Facebook Se Paise Kaise Kamaye’’ क्योकि इस Article में आपके सभी प्रश्नों के उत्तर मिलने वाले है !
फेसबुक क्या है ?
फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है ! जहाँ आप किसी से चैट, विडियो कॉल, ऑडियो कॉल, कर सकते हो साथ ही आप फेसबुक पर अपनी फोटो, विडियो, अपलोड कर सकते हो !
इसके आलावा आप फेसबुक पर अपने Product को भी सेल कर सकते हो ! ये सभी फेसबुक के बेसिक काम है ! इसके आलावा भी काफी कुछ फेसबुक से किया जा सकता है ! जिसके बारे में हम आगे बात करने वाले है !
फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाये ?
फेसबुक पर अकाउंट बनाने के लिए बेसिक चीजो की जरुरत होती है ! आपके पास बस एक मोबाइल नंबर होना चाहिए ! जिससे आप अपना अकाउंट फेसबुक पर बना सकते हो !
- फेसबुक को Install करना है
- नंबर से Sign Up करना है
- नाम डालना है
- जन्म तिथि डालना है
- अपनी फोटो Upload करना है
आदि …! यही सब बेसिक Details डालने के बाद आपका अकाउंट बनके तयार हो जायेगा !
Facebook Se Paise Kaise Kamaye: 2025 के 5 आसान तरीके
दोस्तों फेसबुक एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से हर व्यक्ति पैसा कमा सकता है ! चाहे आपके पास पैसा हो या न हो, दोनों ही केस में आप फेसबुक से पैसे कमा सकते है ! दोस्तों फेसबुक से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके है ! जिनकी अब हम एक एक करके बात करने वाले है !
1. Facebook Page Se Paise Kamaye ?
फेसबुक से पैसे कमाने के अनेक तरीके है जिसमे सबसे आसान तरीका, Facebook Page Se Paise कमाना माना जाता है ! फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए आपको अपना फेसबुक पेज Monetized कराना होता है ! जिसके बाद आप Ads के माध्यम से पैसे कमा सकते है !
लेकिन इससे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पेज बनाना होगा ! अब चलिए Step By Step जान लेते है कैसे आप फेसबुक पेज बना सकते है !
फेसबुक पेज कैसे बनाए ?
- Page आप्शन पर क्लिक करें
- Create Page पर क्लिक करें
- Page Category Select करें
- Page Name और Bio आदि डालें
- Page का फोटो और Cover फोटो अपलोड करें
- अब Facebook Page बनके तयार हो चूका है
तो इस तरह से आप अपने फेसबुक पेज को मात्र 5 मिनट में बना सकते हो !
फेसबुक पेज को Monetized कैसे कराए ?
फेसबुक पेज को Monetized कराने में कई सारी कंडीशन को फॉलो करना होता है ! जिन्हें नीचे Step By Step बताया गया है !
- आपके फेसबुक पेज पर 5,000 Followers होने चाहिए !
- 30 दिनों में कम से कम 5 विडियो डालना होगा !
- डाली गई वीडियोस पर 60 दिनों में कम से कम 60000 मिनट व्यूज होना चाहिए !
- सभी Content Facebook Monetization Policy को फॉलो करना चाहिए !
अब जैसे ही आप इन सभी कंडीशन को पूरा कर लेते हो ! उसके बाद आपका पेज Monetized हो जायेगा और आप अपने पेज से Ads के माध्यम से पैसे कमा पाओगे !
इस तरह आप फेसबुक पेज से महीने का 30 हजार से 30 लाख भी कमा सकते हो ! जितना ज्यादा Views आयेंगे उतना ज्यादा पैसे मिलेगा !
इसे भी पढ़े 👉 5 Best Investment Plan : 2025 के सबसे अच्छे निवेश प्लान
2. फेसबुक पर Video Clips डाल कर पैसे कैसे कमाए ?
दोस्तों आप में से काफी लोगो को नहीं पता होगा की आप अपने फेसबुक पेज पर किसी और की विडियो Clips डाल कर भी पैसे कमा सकते हो ! इसके लिए आपको अच्छे से विडियो Editing आना चाहिए ! विडियो Edit करने के लिए आप KineMaster Apps का उपयोग कर सकते है !
फेसबुक पर किस तरह की Video Clips डालें ?
आप फेसबुक पर जाके देखे किस तरह की विडियो देखना लोग पसंद करते है और आप उसी तरह की विडियो डाल सकते है ! जैसे –
- मूवी क्लिप्स
- कॉमेडी क्लिप्स
- कृषि क्लिप्स
- तकनीकी क्लिप्स
- वित्त प्रबंधन क्लिप्स आदि …!
और अगर आप खुदकी YouTube विडियो या फिर किसी Other प्लेटफार्म की विडियो Clips भी डाल कर पैसे कमा सकते हो !
3. फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाएं ?
दोस्तों अगर आपके पास एक फेसबुक ग्रुप है तो आप उस फेसबुक ग्रुप के माध्यम से भी महीने का 30 हजार से 1 लाख तक आसानी से कमा सकते हो ! बस आपको अपने फेसबुक ग्रुप पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना है !
जितने आपके ग्रुप में लोग होंगे उतना ही ज्यादा आप पैसे कमा पाओगे ! अब जैसे ही आपके ग्रुप पर ठीक ठाक संख्या में लोग जुड़ जाते है ! फिर आप अपने ग्रुप में Paid Promotion भी कर सकते हो ! जिसके लिए लोग आपको अच्छे खासे पैसे ऑफर करते है ! या फिर आप अपने उस ग्रुप में एफिलिएट मार्केटिंग के लिंक शेयर करके भी पैसे कमा सकते हो !
इसे भी पढ़े 👉 Online Paise Kaise Kamaye: 2025 के Top 10 तरीके
4. फेसबुक पर फोटो डाल कर पैसे कैसे कमाएं ?
आज के टाइम में अगर आप केवल फेसबुक का नॉर्मल यूज़ करते हो, तो भी आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हो ! आप में से सायद ही किसी को पता होगा भी की अब आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल से भी पैसे कमा सकते हो !
क्योकि अब आप अपनी प्रोफाइल को भी Monetized करा सकते हो ! अगर आप फेसबुक पर फोटो अपलोड करते हो और उस फोटो पर Like और व्यूज आते है ! तो फेसबुक आपको Bonus के रूप में पैसे देना शुरू कर देता है !
आप इस तरह से महीने का 40 हजार से 1 लाख तक आसानी से कमा सकते हो ! बस आपको लगातार किसी एक Topic पर फोटो डालना शुरू कर देना है ! और जैसे जैसे Like आना शुरू होगा बैसे बैसे आपका प्रोफाइल बोनस के लिए Eligible हो जायेगा !
और पैसे आना शुरू हो जायेगा ! जिसके बाद आप एक एक फोटो से हजारों रूपए भी कमा सकते हो ! बस आपको लगातार काम करते रहना है ! दोस्तों मैं गारंटी के साथ कहता हूँ आपको दुबारा Search करने की जरुरत नहीं पड़ेगी की Facebook Se Paise Kaise Kamaye क्योकि यहाँ आपको लगभग सभी तरीको के बारे में बताया है !
5. फेसबुक पर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं ?
दोस्तों अगर आपके पास एक फेसबुक पेज है या फिर कोई ग्रुप है तो आप फेसबुक से महीने का काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो ! बस आपको Dedication के साथ काम करना होगा, आप फेसबुक पर अपने एफिलिएट प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करके भी पैसे कमा सकते हो !
इसे भी पढ़े 👉 2025 में Freelancing से पैसे कैसे कमाएं ?
ऐसी काफी Website’s है जो एफिलिएट मार्केटिंग की सर्विस देती है ! जैसे – Amazon, Flipkart, Meesho, Hostgator, ClickBank, CJ Affiliate, SafeWise, ShareASale, EarnKaro, आदि…. इन वेबसाइट से किसी भी प्रोडक्ट के लिंक को अपनी फेसबुक पेज, ग्रुप, या प्रोफाइल पर बस शेयर करना है !
अब जैसे ही कोई आपके शेयर किये गये लिंक से उस प्रोडक्ट को लेता है तो आपको कमीशन के रूप में कुछ पैसे मिल जाते है ! जो आपकी Earning होगी, बस आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जुड़ना है ! और ज्यादा से ज्यादा ग्रुप में लिंक को शेयर करना है ! इसके आलावा अगर आपके पास पैसे है, तो आप फेसबुक पर अपने एफिलिएट लिंक का Ads भी चला सकते है, और पैसे कमा सकते है !
6. फेसबुक के मार्केटप्लेस से पैसे कैसे कमाएं ?
दोस्तों अगर आप अपना eCommerce Business शुरू करना चाहते है, तो आपको पैसे खर्च करने की बिल्कुल जरुरत नहीं है, अब आप अपने प्रोडक्ट को फेसबुक के मार्केटप्लेस से भी Sell कर सकते हो !
मार्केटप्लेस फेसबुक एक का फीचर है, जहाँ आप फ्री में अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हो ! या फिर आप अपने एफिलिएट लिंक के माध्यम से भी किसी को प्रोडक्ट बेच सकते हो ! जैसे – Meesho आदि …. के प्रोडक्ट
आपको फेसबुक मार्केटप्लेस पर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करना होता है, उसके बाद फेसबुक आपसे से जुड़े लोगों और आपके आस-पास के लोगों को उस प्रोडक्ट को दिखायेगा, और जिसे भी पसंद आएगा वो आपसे संपर्क करेगा !
उसके बाद आप उससे उसका पता लेके प्रोडक्ट भेज सकते हो, अगर आप Meesho का कोई प्रोडक्ट बेच रहे हो, तो सीधा मीशो में जाके उसकी Details डाल कर और अपना Commission Add करके Order कर सकते हो ! यहाँ आपका न तो प्रोडक्ट होगा और न आपका स्टोर होगा, बस आपकी मेहनत का पैसा आपको मिल जायेगा !
इसे भी पढ़े 👉 5 Best Investment Plan : 2025 के सबसे अच्छे निवेश प्लान
इसे भी पढ़े 👉 Online Paise Kaise Kamaye: 2025 के Top 10 तरीके
इसे भी पढ़े 👉 2025 में Freelancing से पैसे कैसे कमाएं ?
FAQs: Facebook Se Paise Kaise Kamaye ?
Q.1 फेसबुक से पैसा कमाने के लिए क्या करें ?
Ans. फेसबुक पेज और ग्रुप बनाये, और अपने पेज को Monetized कराएं, और Ads के माध्यम से पैसे कमाए और ग्रुप में एफिलिएट लिंक शेयर करें और Brands के Paid प्रमोशन करके पैसे कमाएं !
Q.2 फेसबुक पेज पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं ?
Ans. फेसबुक पेज पर केवल फॉलोवेर्स होने पर पैसे नहीं मिलते इसके लिए अब 5000 फॉलोवेर्स और लास्ट 30 दिनों में कम से कम 5 विडियो डालना होगा ! और डाली गई वीडियो पर 60 दिनों में कम से कम 60000 मिनट व्यूज होना चाहिए ! उसके बाद आपका पेज Monetized हो जायेगा और पैसा आना शुरू हो जतेगा !
Q.3 फेसबुक पर पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ता है ?
Ans. फेसबुक पर पैसे कमाने के काफी तरीके है, जिनके बारे में काफी Details में बताया है ! पढ़ने के लिए कृपया यहाँ Click करें !
Q.4 फेसबुक 1000 व्यूज का कितना पैसा देता है ?
Ans. फेसबुक 1000 व्यूज के लगभग 0.2$-1$ तक पैसे देता है ! यह आपकी कन्टेन्ट पर निर्भर करता है, अगर आपका कन्टेन्ट फाइनेंस से सम्बंधित है, तो पैसा ज्यादा मिलेगा !
Q.5 फेसबुक पर पैसा कब मिलता है ?
Ans. जब आपका पेज Monetized हो जाता है, फिर आपका पैसा आना शुरू हो जाता है ! और लगभग महीने की 21-27 तारीख के आस-पास पैसा आ जाता है !