अगर दोस्तों आप भी महिलाओं के लिए घर से काम करने वाली नौकरियाँ तलास रहे है, तो ये लेख आपके लिए होने वाला है, दोस्तों आज इन्टरनेट के जमाने में घर बैठे काम करना पहले से काफी ज्यादा आसान हो चूका है, आप चाहे पुरुष हो या महिला दोनों ही घर से काम करके पैसे कमा सकते है !
घर बैठे काम करने के काफी तरीके है, जिनका उपयोग करके आप महीने का लाखों रूपए आसानी से कमा सकते हो, एक एक करके हम सभी तरीको की बात करने वाले है, और आशा करते है, कोई न कोई तरीका आपके काम आ ही जायेगा !
Top 10 Work From Home Jobs For Female:
दोस्तों अब हम टॉप 10 ऐसे काम के बारे में जानेगे जिन्हें आप घर बैठे कर सकते हो, आपको कहीं काम करने के लिए जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी !
1.ऑनलाइन टीचिंग नौकरी (Online Teaching Job) :
अगर आप महिलाओं के लिए घर से काम करने वाली नौकरियाँ खोज रहे है, तो आपके लिए सबसे अच्छा आप्शन हो सकता है, ऑनलाइन टीचिंग नौकरी क्योंकि दोस्तों इस काम को आप घर पर रहकर बहुत ही आसानी से कर सकते हो, साथ ही आप अपनी पढ़ाई या फिर किसी और काम को भी कर सकते हो !
ऑनलाइन टीचिंग नौकरी महिलाओं के लिए सबसे अच्छा आप्शन माना जाता है, यहाँ आपको छात्रों को ऑनलाइन पढ़ना होता है, जिसके लिए आप किसी भी ऑनलाइन टूसन देने वाले App पर अपनी प्रोफाइल बना सकते हो, जैसे- TutorMe, Vedantu, Preply, Wyzant, Chegg, Qkids, iTutorGroup, Tutor.com, आदि …..
इस सभी पर आप अपनी प्रोफाइल बना सकते हो, और ऑनलाइन टीचिंग के माध्यम से पैसे कमा सकते हो, जिसके लिए आपको बहार जाने की भी जरुरत नहीं होगी !
काम सीखने में कितना समय लगेगा? | कम से कम 4-6 महीने |
लगभग कितनी सैलरी हो सकती है? | 15 से 20 हज़ार रूपए (लगभग) |
कितना पैसा लगाना पड़ेगा? | 1000-2000 रूपए |
इसे भी पढ़े 👉 Online Tutoring Jobs 2025: सम्पूर्ण जानकारी
2.एफिलिएट मार्केटिंग नौकरी (Affiliate Marketing Job) :
दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग का काम महिलाओं के लिए काफी आसान काम माना जाता है, यहाँ आपको किसी प्रोडक्ट हो सेल करना होता है, और जब आप उस प्रोडक्ट को सेल कर देते हो, तो कमीशन के रूप में आपको कुछ पैसे दिए जाते है !
महिलाओं के लिए घर से काम करने वाली नौकरियाँ अनेक है, लेकिन ये काम में आपको काफी अच्छा पैसा मिल जाता है और साथ ही फ्रीडम भी मिल जाती है, आप कहीं भी रहकर इस काम को शुरू कर सकते हो ! इस काम को करने के लिए सबसे अच्छा तरीका ऑनलाइन माना जाता है !
यहाँ आपको कहीं जाने की भी जरुरत नहीं होती है, आप अपने घर से ही ऑनलाइन इस काम कर सकते हो ! एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपको कुछ प्लेटफार्म पर अपनी प्रोफाइल बनानी होती है, जैसे – Amazon Associates, ClickBank, CJ Affiliate, SafeWise, ShareASale आदि.. पर अपनी प्रोफाइल बना सकते हो, और इनके प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमा सकते हो !
काम सीखने में कितना समय लगेगा? | कम से कम 1-2 महीने |
लगभग कितनी सैलरी हो सकती है? | 15 से 50 हज़ार रूपये (लगभग) |
कितना पैसा लगाना पड़ेगा? | बिलकुल भी नहीं |
इसे भी पढ़े 👉Top 5 Online Earning App Without Investment In Hindi
3.फ्रीलांस राइटिंग नौकरी (Freelance Writing Job) :
फ्रीलांस राइटिंग का काम बहुत ही शानदार और शांति का काम है, इस काम को आप चलते फिरते कहीं पर भी कर सकते हो, यहाँ आपका काम होता है लोगों को लेख लिख कर देना जिसके बदले आपको एक ठीक ठाक अमाउंट दिया जाता है ! ये अमाउंट आप पर निर्भर करता है ! आपका जितना अच्छा काम होगा आप उतना ही अच्छा पैसा कमा सकते हो !
अगर आप भी महिलाओं के लिए घर से काम करने वाली नौकरियाँ तलास रहे है, तो आब आपकी तलास खत्म होने वाली है, इस काम को करने के लिए आपके पास में क्लाइंट होने चाहिए जिसके लिए आपको कुछ फैमस प्लेटफार्म पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी जिससे लोग आपसे संपर्क करके आपको काम दे सकें !
मार्किट में काफी प्लेटफार्म मोजूद है, जिनमे से कुछ ये है, जैसे – Fiverr, Toptal, Jooble, Freelancer, LinkedIn, Upwork, Flexjobs, Guru, आदि …. पर आप अपनी प्रोफाइल बना सकते हो, और फ्रीलांस राइटिंग का काम करके पैसे कमा सकते हो !
काम सीखने में कितना समय लगेगा? | कम से कम 1-3 महीने |
लगभग कितनी सैलरी हो सकती है? | 30 से 50 हज़ार रूपये (लगभग ) |
कितना पैसा लगाना पड़ेगा? | बिलकुल भी नहीं |
इसे भी पढ़े 👉2025 में Freelancing से पैसे कैसे कमाएं ?
4.ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphic Designing) :
दोस्तों अगर आप ग्राफिक डिजाइनिंग का काम आता है, तो आप महीने का लाखों रूपए बहुत ही आसानी से कमा सकते हो, और आपके लिए अच्छा है, महिलाओं के लिए घर से काम करने वाली नौकरियाँ खोजने की जगह इस काम पर पूरा ध्यान दें, क्योंकि मार्किट में इस काम की काफी ज्यादा डिमांड है, जिसका आप लाभ उठा कर घर बैठे पैसे कमा सकते है !
ग्राफिक डिजाइनिंग का काम करने के लिए आपको Adobe Photoshop और Illustrator , आदि … जैसे सॉफ्टवेर को खिखना होता है, जिसके बाद आप अपने क्लाइंट्स का काम करके पैसे कमा सकते हो ! क्लाइंट्स के लिए आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट का उपयोग कर सकते हो, और वहां से काम ले सकते हो !
इस काम को करने के लिए आपके पास जितना ज्यादा अनुभव होगा उतना ज्यादा आप पैसे कमा सकते है, क्योंकि इस काम में डिग्री की नहीं अनुभव की जरुरत होती है !
काम सीखने में कितना समय लगेगा? | कम से कम 3-6 महीने |
लगभग कितनी सैलरी हो सकती है? | 30 से 60 हज़ार रूपये (लगभग) |
कितना पैसा लगाना पड़ेगा? | 5-10 हजार (लगभग) |
5.वर्चुअल असिस्टेंट (Virtual Assistant) :
महिलाओं के लिए घर से काम करने वाली नौकरियाँ बहुत है लेकिन वर्चुअल असिस्टेंट का काम काफी अच्छा माना जाता है, इस काम में आप किसी भी कंपनी का प्रशासनिक काम संभाल सकते हो, साथ ही आप मीटिंग शेड्यूल और ईमेल के काम को कर सकते हो, और इस काम के बदले आपको एक ठीक ठाक पैसा दिया जाता है !
इस काम में आपकी सेलरी आपके काम पर निर्भर करती है, जितना अच्छा काम उतनी अच्छी सेलरी, इस काम को करने के लिए Upwork जैसी वेबसाइट से जुड़ सकते हो, या और इन वेबसाइट से काम लेके कर सकते हो ! जिसके लिए आपको कहीं भी जाके काम करने की जरुरत नहीं होगी ! ये पूरा काम ऑनलाइन होता है !
काम सीखने में कितना समय लगेगा? | कम से कम 1-2 महीने |
लगभग कितनी सैलरी हो सकती है? | 15 से 25 हज़ार रूपये (लगभग) |
कितना पैसा लगाना पड़ेगा? | बिलकुल भी नहीं |
इसे भी पढ़े 👉Facebook Se Paise Kaise Kamaye: 2025 के 5 Best तरीके
6.कस्टमर सर्विस (Customer Service) :
दोस्तों इस काम को हमेसा से महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है, क्योकि महिलाएं क्लाइंट को अच्छे से हंडल कर लेती है, आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन ही हो चूका है, जिस कारण कस्टमर सर्विस के काम की मांग मार्केट में बढती ही जा रही है, और आप इस मौके का फ़ायदा उठा सकते हो !
गूगल पर ‘महिलाओं के लिए घर से काम करने वाली नौकरियाँ’ सर्च करने से अच्छा है आप इस काम को करें ! इस काम को आप अपने घर रह कर भी कर सकते हो, और आपको अपनी कंपनी के क्लाइंट की परेशानियो का समाधान करना होता है, इस काम को करने के लिए आपके पास बात करने की अच्छी स्किल होनी चाहिए !
कस्टमर सर्विस का काम लेने के लिए आप फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म पर ट्राई कर सकते हो या फिर Google पर सर्च भी कर सकते हो ! या फिर अलग अलग कम्पनिओं को मेल कर सकते हो !
काम सीखने में कितना समय लगेगा? | कम से कम 1-2 महीने |
लगभग कितनी सैलरी हो सकती है? | 12 से 20 हज़ार रूपये (लगभग) |
कितना पैसा लगाना पड़ेगा? | बिलकुल भी नहीं |
7.डाटा एंट्री (Data Entry) :
दोस्तों ये काम महिलाओं के लिए सबसे अच्छा काम हो सकता है, क्योकि यहाँ आप घर बैठे इस काम को कर सकते हो, इस काम में आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए साथ ही आपको टाइपिंग आना चाहिए ! इस काम में आपको कोई खास अनुभव की भी जरुरत नहीं होती है ! इसीलिए इस काम को नये लोग भी कर सकते है !
डाटा एंट्री के काम में आपको अलग अलग कम्पनिओं का डाटा भरना होता है, जिसके लिए कम्पनी आपको एक ठीक ठाक अमाउंट देती है ! इस काम को महिलाओं के लिए घर से काम करने वाली नौकरियाँ की लिस्ट में सबसे अच्छा माना जाता है !
काम सीखने में कितना समय लगेगा? | कम से कम 2-4 महीने |
लगभग कितनी सैलरी हो सकती है? | 15 से 20 हज़ार रूपये (लगभग) |
कितना पैसा लगाना पड़ेगा? | 1-2 हजार मात्र |
इसे भी पढ़े 👉10 Best Small Business Ideas: कम बजट में शुरू करो
8.सोशल मीडिया मैनेजमेंट (Social Media Management) :
आज के इस सोशल मीडिया के जमाने में सोशल मीडिया मैनेजमेंट का काम काफी पोपुलर हो चूका है, इस काम में आपको सोशल मीडिया से जुड़े काम करने होते है, जैसे किसी के लिए पोस्टर तयार करना या किसी ब्रांड के फोल्लोवेर्स से बात करना है, मतलव यहाँ आपको ब्रांड के सोशल मीडिया को हंडल करना होता है !
इस काम को करने के लिए आपके पास सोशल मीडिया की अच्छी जानकारी होनी चाहिए और साथ ही कुछ एडिटिंग भी आणि चाहिए, इस काम के लिए ब्रांड आपके काम के हिसाब से पैसे ऑफर करती है, आप एक साथ में कई ब्रांड के साथ काम कर सकते है ! और अपने काम के हिसाब से पैसे कमा सकते है !
काम सीखने में कितना समय लगेगा? | कम से कम 2-4 महीने |
लगभग कितनी सैलरी हो सकती है? | 12 से 16 हज़ार रूपये (लगभग) |
कितना पैसा लगाना पड़ेगा? | बिलकुल भी नहीं |
9.विडियो ट्यूटोरियल बनाना (Creating Video Tutorials) :
महिलाओं के लिए घर बैठे काम करने के लिए सबसे अच्छा आप्शन हो सकता है, विडियो ट्यूटोरियल बनाना इस काम को करने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं होती है, आप इस काम को अपने घर रहकर कर सकते है, इस से पैसे कमाने के लिए आप किसी ब्रांड के साथ काम कर सकते है, और उस ब्रांड को आप विडियो बना कर दे सकते है !
अगर आप चाहे तो इस काम को YouTube, Facebook, Instagram, आदि …. पर करके अपना खुद का काम शुरू कर सकते है, इस काम को करने के लिए बस आपको एक अच्छा सा टॉपिक सर्च करना है, और उस टॉपिक पर ही आपको विडियो बना कर डालनी होती है ! अब जैसे जैसे आपकी विडियो देखना लोग पसंद करेंगे बैसे बैसे पैसे आना शुरू हो जायेगा !
काम सीखने में कितना समय लगेगा? | कम से कम 2-4 महीने |
लगभग कितनी सैलरी हो सकती है? | 20 से 50 हज़ार रूपये (लगभग) |
कितना पैसा लगाना पड़ेगा? | बिलकुल भी नहीं |
इसे भी पढ़े 👉Best Paisa Kamane Wala Game 2025: जीतो असली पैसे
10.विडियो एडिटिंग (Video Editing) :
दोस्तों अगर आप एक महिला है और Google पर सर्च कर रही है, महिलाओं के लिए घर से काम करने वाली नौकरियाँ तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, अब आप घर बैठे विडियो एडिटिंग का काम करके महीने का अच्छा पैसा कमा सकते हो, इस काम में आपको ठीक ठाक विडियो एडिटिंग आनी चाहिए !
आज के इस डिजिटल के जमाने में हर कोई विडियो बना रहा है, लेकिन सबको विडियो एडिटिंग नहीं आती है, जिसका आप फायदा उठा सकते हो, और लोगों के लिए विडियो एडिटिंग का काम कर सकते हो !
अगर आपको विडियो एडिटिंग नहीं आती है, तो आप ऑनलाइन विडियो देख कर सीख सकते है, या फिर किसी कोर्स को ले कर शिख सकते है, इस काम को शिखने में कोई खास समय नहीं लगता है |
काम सीखने में कितना समय लगेगा? | कम से कम 3-4 महीने |
लगभग कितनी सैलरी हो सकती है? | 12 से 15 हज़ार रूपये (लगभग) |
कितना पैसा लगाना पड़ेगा? | बिलकुल भी नहीं |
इसे भी पढ़े 👉2025 में Freelancing से पैसे कैसे कमाएं ?
इसे भी पढ़े 👉Online Paise Kaise Kamaye: 2025 के Top 10 तरीके
इसे भी पढ़े 👉5 Best Investment Plan : 2025 के सबसे अच्छे निवेश प्लान
इसे भी पढ़े 👉Facebook Se Paise Kaise Kamaye: 2025 के 5 Best तरीके
इसे भी पढ़े 👉Best Paisa Kamane Wala Game 2025: जीतो असली पैसे
इसे भी पढ़े 👉Top 5 Online Earning App Without Investment In Hindi
Disclaimer –
दोस्तों इस आर्टिकल में बताई गई कमाई अनुमानित हैं, और आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा हो सकती है, ऑनलाइन काम में मेहनत और लगन से काम करना होता है, इसलिए आपको सलाह दी जाती है काम शुरू करने से पहले सोच और समझ ले उसके बाद ही काम को शुरू करें। हमारा मकसद आपको सही जानकारी प्रदान करना है। अब आप इस काम को करो या न करो ये आप पर निर्भर करता है ।